मानव गरिमा योजना - Manav Garima Yojana Gujarat

मानव गरिमा योजना आवेदन 2021 - Gujarat Manav Garima Yojana 2021, मानव गरिमा योजना आवेदन फॉर्म भरे। अनुसूचित जाति के लोगो को गरीबी के कारण पसार होने से आर्थिक स्तिथि को हम सब जानते है, इसलिए गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री ने ये तमाम लोग की सहाय के लिए मानव गरिमा योजना जाहिर की है।

manav-garima-yojana-apply-online-2021
Manav Garima Yojana

अब हम आपको इस योजना से संबधित सभी प्रकार की विगत देंगे जिससे आप योजना के लिए आवेदन कर सकते है। हम सब जानते है की ये योजना अनुसूचित जाति के लोगोबके लिए बहोत ही महत्वपूर्ण है और आप पात्रता मापदंड, जरूरी दस्तावेज और योजना केडी अन्य तमाम बाबत के बारेमे जानना आवश्यक है। अब हमने इस लेख में योजना के बारेमे सही बाबत प्रदान की है।

Gujarat Manav Garima Yojana 2021

राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और पछात वर्गो के आर्थिक मदद करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मानव गरिमा योजना शुरू की है। इस योजना अंतर्गत ऊपर दिए गए जाति में उद्यमवृती लिए लोगो को पर्याप्त आवक और रोजगार देने के लिए प्रोत्साहन देने में आएगा। सरकार सामाजिक पछात वर्ग को साधन, उपकरण सहाय प्रदान करेगी जिससे वोह अपना स्थानिक व्यवसाय चालू रखे। ये साधन मुख्यत्वे वनस्पति विक्रेता, सुथार और खेती काम करने में सामिल लोगो को देने में आएंगे। गुजरात मानव गरिमा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 4000/- रूपये की नाणकीय सहाय भी देने में आएगी। ये योजना के सफल अमलवारी के साथ गुजरात बेरोजगारी का दर नीचे जायेगा। गुजरात मानव गरिमा योजना भी राज्यकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए है। आप इस Manav Garima Yojana Online Apply कर सकते हो।

मानव गरिमा योजना जरूरी दस्तावेज । Manav garima yojana documents

  • Aadhar card
  • राशन कार्ड
  • Income certificate
  • रहेठान प्रमाणपत्र
  • जाती प्रमाणपत्र
  • शिक्षा प्रमाणपत्र
  • सोगंधनामा

मानव गरिमा योजना आवेदन कैसे करे? How to apply Manav Garima Yojana 2021 ?

सबसे पहले, गुजरात सरकार की सत्तावर वेबसाइट या गुजरात के आदिजाति संघ की मुलाकात ले। होम पेज पे आपको Manav Garima Yojana नाम के विकल्प पे क्लिक करना होगा।

आप दिए गए पे क्लिक करके आवेदन फॉर्म सीधा प्राप्त कर सकते हो। तमाम आवश्यक विगत के साथ आवेदन फॉर्म भरे। आवेदन फॉर्म भरने के बाद मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज जोड़े।

अब आपका आवेदन फॉर्म संबधित अधिकारी को सबमिट करे। आपके आवेदन की चकासनी होने के बाद, संबधित अधिकारी सीधा लाभ की रकम आपके बैंक ने जाना करेगा।


मानव गरिमा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? Manav Garima Yojana Apply Online

सबसे पहले सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट की मुलाकात ले। होम पेज आपके सामने खुलेगा, वंहा रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।

अब नया पेज खुलेगा, इस नए पेज पर, लाभ लेने वाले का नाम दाखिल करना होगा जैसे की आपका नाम, जन्म तारीख, आधारकार्ड नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, केपचा कोड इत्यादि, बाद में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।

उसके बाद, होम पेज पे वापिस आके लोगिन पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल अपडेट करे। अब आपको अपना लॉगिन नाम, पासवर्ड और केप्चा कोड दाखिल करेले लॉगिन पर क्लिक करे।

अब आपको आपकी प्रोफाइल को अपडेट करने की जरूरत है। इसके लिए मानव गरिमा योजना पसंद करे। इसके बाद, आप अपना आवेदन सबमिट करे।

ऊपर दिए गए ये प्रक्रिया अनुसर के आप मानव गरिमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।
Also Read: PM SVANidhi Yojana

मानव गरिमा योजना महत्वपूर्ण तारीख

  • मानव गरिमा योजना 2021 सूची तारीख: 07 जुलाई 2021
  • मानव गरिमा योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 12 जुलाई 2021
  • मानव गरिमा योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन की लास्ट तारीख: 31 जुलाई 2021

Manav Garima Yojana 2021 Important Website

Manav Garima Yojana Official website: https://esamajkalyan.gujarat.gov.in
Manav Garima Yojana contact website: https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ContactUs.aspx
View Application Status of Manav Garima Yojana 2021: