महिलाओं के लिए करियर विकल्प । Career options for women's

हेलो दोस्तो, आज हम इस पोस्ट में महिलाओं के लिए करियर विकल्प । Career options for women इत्यादि के बारेमे जानेंगे। विश्वभरकी महिलाएं उसके जीवनमे एक साथ बहोत सारी भूमिका निभाती है, जैसे की गृह निर्माता, पुत्री, बहन, पत्नी, माता, मित्र, शिक्षक, कुक, घरेलू सहाय इत्यादि। बहोत सारे काम एक साथ मिलके करने के कारण महिलाएं कभी कभी ऐसे करियर की शोध में होती है जिसमे वेतन अच्छा हो। महिलाएं करियर लक्षी होने के बावजूद अन्य भूमिका भी सफलतापूर्वक निभा सकती है। आजकल की महिलाएं के पास उत्तम अभ्यास की तक और ऐसे बहोत करियर विकल्प है और वोह भारत के साथ साथ विश्व में भी उसकी प्रतिभा और क्षमता को साबित करके बता सकती है।

career-options-for-girls
career-options-for-women

आज अपने देशमें महिलाएं उच्च पर काम करके अच्छा वेतन कमा रही है। अभी भारतीय महिलाएं उसकी सर्जनात्मकता, जुस्से और करियर लक्ष्य के लिए जीवन के हर क्षेत्र में नए विकल्प की शोध में है। आजकल अमर्यादित शैक्षणिक विषय और करियर लक्षी अध्ययन क्षेत्रो के वजह से महिलाओं को उसकी रुचि, क्षमता और कुशलता समूह अनुसार सबसे योग्य अभ्यास क्षेत्र और करियर विकल्प पसंद करना बहोत मुश्किल बन जाता है।

महिलाओं के लिए बेस्ट करियर विकल्प। Top 4 career options for women

आपकी कुशलता के लिए हम यहां महिलाओं के लिए करियर विकल्प में टॉच के चार अभ्यास क्षेत्रो के बारेमे माहिती दे रहे है। जहा से महिलाएं उसके अच्छे वेतन पैकेज के लिए योग्य करियर विकल्प पसंद कर सकती है। तो चलिए आगे पढ़ते है।

1. इंटीरियर डिजाइनिंग (Interior Designing)

ज्यादातर महिलाएं स्वभाव से सर्जनात्मक होती है और उसमे घर की सजावट ये उसका प्रिय शोख और कार्य होता है। ऐसी स्थिति में जो आप इस गुण को करियर बनाना चाहते हो, तो Interior Designing कोर्स आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प साबित होगा। इस विकल्प के साथ आप Room's, Home & Apartment, Office, Musium, Stadium, इत्यादि आंतरिक डिजाइन और सजावट करने की कला कौशल्य के साथ जरूरी प्रशिक्षण ले सहते हो। इस कोर्स के साथ डिजाइनर को घर के लिए अवनवी डिजाइन तैयार करनी होती है।

आजकल लोग उसकी जीवनशैली को पसंद और नापसंद के बारेमे बहोत जागृत हुए है, इससे इंटीरियर डिजाइनर की मांग हरदिन बढ़ रही है। अलग अलग Architectural Company's, Hotels, Studio, Theater, Public Work, Hospitals इत्यादि का इंटीरियर डिजाइन (Interior Design) करके आप रोजगार के अवसर ले सकते हो। ज्यादातर छात्र इस कोर्स को खत्म करने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू करते है और Architectural Company's, Hotels, Studio, Theater और Hospitals के आंतरिक इंटीरियर डिजाइन प्रोजेक्ट्स पर काम करते है।

भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स चलाने वाली संस्थाएं (Institutions for Interior Designing Courses in India)

  • National Institute of Design, Ahmdavad
  • Shrusti School of Art, Design and Technology, Bangalore
  • Sai School of Interior Designing, New Delhi
  • J J School of Art, Mumbai
  • IILM school of Design, New Delhi

2. ह्यूमन रिसोर्स (Human Resource)

आजकल बहोत सारी महिलाएं मानव संसाधन ह्यूमन रिसोर्स में अनुस्नातक या MBA - Human Resource Courses में उच्च Degree प्राप्त कर रही है, क्योंकि लगभग तमाम सरकारी और प्राईवेट विभाग, सेवासदन, कंपनी और संस्थाओं के पास मानव संसाधन विभाग है। ये विभाग तमाम कर्मचारि और वर्क फोर्स ( जैसे की छुट्टी, कर्मचारी वेतन, नोकरी में जुड़ना और डिजाइनिंग) संबधित तमाम बाबतो के साथ जुड़ा हुआ है। दूसरे शब्दो में कहे तो HR विभाग कर्मचारी की पसंदगी, तालीम, नोकरी, इनाम इत्यादि संबधित तमाम कामगिरि करता है। भारत में सतत बढ़ते काम के साथ जॉब मार्केट में HR Manager और HR Professional की मांग भी बढ़ रही है।

Institutions for Human Resource Management Courses in India

  • Indian Institute of Menejment, Ahmedabad (IIM)
  • IIM, Bangalore
  • IIM Calcutta
  • XLRI Jamshedpur
  • IIM, Lucknow

3. पत्रकारिता और जनसंचार (Journalism & Mass Communication)

आजकल Media, Social Media प्रभावित वातावरण की महिलाओं के लिए एक विशेष कोर्स है। वो पूर्ण करने के बाद महिलाएं Print Media (Newspaper, Magazine), Electronic Media (Radio, TV), Social Media (Facebook, Twitter, Instagram) और Content Writer, Script Writer, Copy Writer, Translator, Journalism, Anchor, रेडियो जॉकी, Digital, Internet or Online Media News Analysts इत्यादि नोकरी कर शकती है। ये कोर्स महिलाओं के करियर के बारेमे माहिती ऐकठी करने और उसको योग्य तरीके प्रसारित करने के बारेमे सीखता है। जो आप सर्जनात्मक, गतिशील और आपके कार्य के प्रति उत्साही हो तो ये कोर्स आपके लिए बहोत अच्छा पसंदीदा साबित हो सकता है, ये आपको माहिती और अलग अलग माध्यम के क्षेत्र में महिलाओं के लिए करियर के बहोत ज्यादा विकल्प प्रदान करेंगे।

Institutions for Journalism & Mass Communication Courses in India

  • Indian Institute of Mass Communication, JNU Campus, New Delhi
  • AJK Mass Communication Center, New Delhi
  • Simbayosis Institute of Mass Communication, Pune
  • Manipal College of Journalism, Manipal
  • Asian College of Journalism, Bangalore

4. महिलाओं के लिए होम सायंस में करियर। Career in Home Science for Women's

होम सायंस (Home Science) एक ऐसा कोर्स है की ये महिलाओं की पहेली पसंद होता है। अभी लोग जागृत हो चुके है की घर का संचालन एक छोटा काम नही पर एक कला है जिसमे विज्ञान भी शामिल है। इससे ये कोर्स को होम सायंस नाम दिया गया है। ये कोर्स करने के बाद महिलाएं के लिए करियर के क्षेत्र में बहोत ज्यादा रोजगार के अवसर मिलते है और महिलाए अपना बिजनेस का काम भी शुरू कर सकती है।

होम सायंस के कोर्स के साथ जुड़े करियर के क्षेत्र बहोत ज्यादा है, जैसे की फूड एंड न्यूट्रीशन, Resources Management, Textile & Clothing, Human Personality Development, Health & Wealth, Interior & Fashion, सौंदर्य और संस्कृति, शिक्षा और अध्यापन, हस्तकला के साधन, Preservative Foods, Sausage, पापड़ मेकिंग इत्यादि। इसके अलावा Health Care Expert, Shef, Cooking Helper का व्यवसाय भी होम सायंस कोर्स (Home Science Course) के साथ संबधित है।

Institutions for Home Science Courses in India

  • Lady Ervin College, Delhi
  • College of Home Science, Bhubaneswar
  • Bansthali University, Rajasthan
  • Anna Adarsh College, Ahmedabad
  • Institute of Home Economics, Delhi

भारत में महिलाओं के लिए अन्य करियर विकल्प

ऊपर दिए गए चार बेस्ट महिलाओं के करियर विकल्प के अलावा महिलाओ के लिए बहोत सारे दूसरे भी करियर अवसर मौजूद है। जिसमे से अच्छे अच्छे महिलाओ के लिए करियर विकल्प के क्षेत्रो को नीचे दर्शाया गया है। जिसमे से भी आप अपनी पसंद रुचि, कौशल के हिसाब से करियर क्षेत्र पसंद कर सकते हो।
  • Psychology
  • Teaching
  • Civil Services
  • Medicine, Nursing
  • Digital, IT
  • Public Relation (PR)
  • Fashion Designing
  • Translator
  • Social Work, Work From Home
  • Digital Marketing
  • Chartered Accountant
  • Air Hostess
  • Hospitality
  • Banking
  • Insurance
  • Self Branding (Marketing)
  • Entertainment
  • Sports
  • Event Management
  • Entrepreneur
  • Beautician
  • Tourism
  • Theater and drama
ये सब महिलाओ के लिए करियर लक्षी कोर्स और क्षेत्र है। इसके अलावा, आजकल महिलाएं उच्च क्षेत्र में नोकरी प्राप्त कर सकती है या पीचड़ी या व्यावसायिक तालीम जैसी उच्च Education Degree प्राप्त करके अपना व्यवसाय शुरू कर शक्ति है। तो मित्रो बस इतना ही इस पोस्ट में अगर आपको "महिलाओ के लिए करियर" के बारेमे अच्छा सीखने को मिला हो तो इस पोस्ट को अपनी सहेलियां, सगे संबंधियों के साथ शेर जरूर करे।