एनीमेशन में करियर कैसे बनाए? Animation course me career kaise banaye

अगर आप एनीमेशन में कैरियर कैसे बनाए? के बारेमे जानना चाहते हो तो ये लेख आपके लिए बहोत उपयोगी है। क्या आप Animation me career बनाना चाहते हो? इस पोस्ट में हम एनीमेशन में करियर, कोर्स, प्रवेश परीक्षाएं, बेस्ट संस्था और एनीमेशन के बाद नोकरी के बारे में बताएंगे। जैसे की एनीमेशन क्या है, एनीमेशन किसे कहते है, एनीमेशन का मतलब और एनीमेशन का हिंदी मीनिंग क्या है? एनीमेशन का कोर्स करने के लिए बेस्ट इंस्टिट्यूट कौन से है। ये कोर्स करने के बाद कोनसी नोकरी मिलेगी। एनीमेशन कोर्स करने के बाद करियर का क्या स्कोप है। इन सब मुद्दो के बारेमे हम इस लेख में विस्तार से बताएंगे। आशा है इससे आपको Animation Me Career की सभी प्रकार की जानकारी मिल जाए और आप सब एक अच्छे और बड़े सफल एरिमेटर बन सके।

animation-me-career
animation-me-career

Animation kya hai ? एनीमेशन का मतलब

इस लेख को पढ़ने वाले सभी जानना चाहते होगे की एनीमेशन का मतलब क्या है तो हम उसे सरल भाषा में बताना चाहते है की आपने टेलीविजन में, फिल्मों में कहीं कही तो देखा ही होगा जैसे की मेक डोनाल्ड, मिक्की माउस, टॉम एंड जेरी, इत्यादि इस प्रकार की फिल्म को एनीमेशन कहते है। एनीमेशन का हिंदी अर्थ या मीनिंग एक से ज्यादा स्थिर पिक्चर्स का संकलन इस तरह से कुछ होता है।

एनीमेशन आज के युग का भ्रमणा के तोर पर व्याख्यायित हो सकता है, तेज क्रम में सतत स्थिर फोटोस को प्रस्तुत करके बनाकर दिखा सकते है। सामान्य तोर पर प्रति सेकंड 25 से 30 फ्रेम्स प्रस्तुत करने में आती है। ये प्रक्रिया सामान्य फिल्म से बहोत तेज होती है।

एनीमेशन कोर्स कौन कर सकता है?

एनीमेशन का कोर्स उस लोगो के लिए एक उत्तम विकल्प है जिसको चित्रकाम करने में रुचि हो और जिसको आर्ट्स की मूलभूत बाबतो का बहोत सारा ज्ञान हो, जिसको सॉफ्टवेर डिजाइन करने की समझ भी हो। जो लोग एनीमेशन के बारेमे ज्यादा नहीं जानते उसके लिए एनीमेशन एक बहोत परेशानी वाला काम है, इसलिए एनिमेटर को नोंधपात्र सावधानी लेनी चाहिए। उसके पास 3D स्पेस के अलग अलग स्वरूप को समझने की क्षमता होनी चाहिए और कलात्मक कुशलता भरपूर होनी चाहिए।

एनीमेशन कोर्स कौन से है?

  • एनीमेशन सर्टिफिकेट कोर्स
  • एनीमेशन डिप्लोमा कोर्स
  • एनीमेशन ग्रेज्युएशन कोर्स
  • एनीमेशन पोस्ट ग्रेज्युएशन कोर्स

एनीमेशन में सर्टिफिकेट कोर्स

एनीमेशन सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि संस्था पर निर्भर है पर सामान्य तोर पर इस कोर्स की अवधि 3 से 6 महीने की होती है। ये कोर्स सामान्य तोर पर ऐसे छात्र के लिए है जो Degree लेवल का कोर्स लेने की इच्छा रखते हो और टेक्निक सीखना चाहते हो। तो इस प्रकार के छात्र के लिए एनीमेशन सर्टिफिकेट कोर्स नीचे मूजब है।
  • VFX Certificate Course
  • 2D Animation
  • 3D Animation
  • Editing, Mixing Animation Course
  • CG Arts certificate course

एनीमेशन में डिप्लोमा कोर्स

इस कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल की होती है। छात्र कोई भी सब्जेक्ट के साथ 12वि कक्षा पास करने के बाद ये कोर्स कर सकता है। एनीमेशन में डिप्लोमा कोर्स की सूची नीचे दी गई है।
  • 2D Animation in Diploma
  • 3D Animation in Diploma
  • Diploma in Digital Animation
  • Diploma in CG Animation
  • Diploma in Animation and Film Production
  • Diploma in VFX
  • Diploma in Animation and VFX
  • Diploma in Animation, Video Creation and Film Production

एनीमेशन में ग्रेज्युएशन कोर्स

Animation, Graphic design, Gaming इत्यादि Degree लेवल के कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। छात्र Animation या इससे संबधित क्षेत्र में कोर्स पूर्ण करने के बाद BA, BFA, BVA, or BSC Animation में नीचे दिए गए अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते है।
  • BA in Animation and Multimedia
  • BSC in Animation and Multimedia
  • Bachelor Degree in Visual Arts
  • Fine arts in Animation
  • Graduation in Graphic and Web Design
  • BA in Animation and CG Arts
  • BA in Digital Film Production and Animation
  • BSC in Animation and VFX
  • BSC in Animation and Gaming

एनीमेशन में पोस्ट ग्रेज्युएशन कोर्स

एनीमेशन पोस्ट ग्रेज्युएशन कोर्स जैसी को MSC, MA, Master of Animation, PG Diploma और PG सार्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है। इसके अलावा एनीमेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स नीचे दिए गए है।
  • MSC in Animation and Multimedia
  • Master of Animation
  • MA in Animation and Multimedia
  • MSC in Animation and Design
  • MSC in Graphics, Animation and Gaming
  • PG Diploma in 3D Animation and Visual Effects 
  • MSC in Animation and Games
  • MSC in Animation and VFX
  • MSC in Game Technology

एनीमेशन कोर्स उपलब्ध बेस्ट इंस्टिट्यूट

  • National Institute of Design
  • Amity University
  • Arena Animation
  • Maya Academy of Advance Cinematic
  • IIT Bombay, Design Center
  • Febrocs Animation and Visual Effects

एनीमेशन इंस्टीट्यूट में प्रवेश कैसे ले?

भारत की बहोत सारी कॉलेज अलग अलग एनीमेशन कोर्स प्रदान करती है, इसमें प्रवेश प्रक्रिया अलग अलग कोर्स, संस्था और स्तर भी अलग होते है। भारत में एनीमेशन कोर्स में प्रवेश लेने की मूलभूत आवश्यकता नीचे दी गई है।

क्वोलिफाइंग एग्जाम

एनीमेशन में कोई डिप्लोमा या बेचलर डिग्री कोर्स करने के लिए उमीदवार को कम से कम क्वोलिफाइंग मार्क्स के साथ 12वि कक्षा पास करना आवश्यक है। जबकि अलग अलग मास्टर डिग्री लेवल के को कोर्स के लिए छात्र को संबधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। एनीमेशन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र को 10वि कक्षा पास की होनी चाहिए।

प्रवेश एग्जाम

अलग अलग संस्थाएं विशिष्ट कोर्स के लिए छात्र की योग्यता, कुशलता की परख के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है।

पोर्टफोलियो

कई कॉलेज छात्र ओ को एप्लिकेशन प्रक्रिया के भागरूप में उसके रचनात्मक पोर्टफोलियो को प्रस्तुत करने के लिए कहा जाता है। एक पोर्टफोलियो मूलभूत रीत से छात्र की सर्जनात्मकता को दर्शाता है।

एनिमेटर के लिए जॉब प्रोफाइल

2D एनिमेटर के 2D एनिमेटर शब्दो, दृश्य बनाकर सर्जनात्मक विचार और ख्यालों को जीवंत बनाता है। एनिमेटर के लिए बहोत सारे रोजगार के अवसर उपलब्ध है इनमे से कई सारे यहां पर बताए गए है। 3D एनिमेटर टेलीविजन, वीडियो गेम्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए विज्युअल इफेक्ट्स और एनिमेटेड पात्र बनाते है।
  • 2D एनिमेटर
  • 3D एनिमेटर
  • कंपोजिटिंग आर्टिस्ट
  • 3D मॉडलर
  • केरेक्टर एनिमेटर
  • टेक्सचरिंग आर्टिट्स
  • फोरेंसिक एनिमेटर
  • फ्लेश एनिमेटर
एनीमेशन का क्षेत्र बहोत ही आकर्षक करियर बनाने का अवकाश प्रदान करता है। इसलिए, अगर आपको लगता है की एनीमेशन आपका भविष्य जय और आप अपनी रचनात्मकता दिखाने के लिए निश्चित हो, तो आपके लिए Animation Me Career बहोत अच्छा विकल्प है।

एनीमेशन का महत्व

क्या आप बचपन के कार्टून या टॉम एंड जेरी, मिकी माउस, स्कूबी डू, लायन किंग जैसे वीडियो गेम के पात्र वाली पिक्चर पसंद करते हो? इनमे से बहोत सारे एनिमेटेड कार्टून और मूवीज परंपरागत एनीमेशन तकनीक की मदद से बनाने में आए है, पर हालही के सालो में एनीमेशन के क्षेत्र में बहोत प्रगति हुई है। आजकल एनीमेशन ज्यादा जीवंत और ज्यादा रसप्रद बन गया है। एनीमेशन क्षेत्र छात्रओ को करियर की उत्तम तक प्रदान करता है।

एक कुशल एनिमेटर के पास टेलीविजन शो, मूवीज और वीडियो गेम्स जैसे क्षेत्र में करियर की उत्तम अवसर है। इन दिनों में कमर्शियल से लेके मोशन ग्राफिक्स, एनिमेटेड विडियोज, मूवीज, विज्युएल इफेक्ट्स इत्यादि क्षेत्र में एरिमेटर की सेवाए जरूरी है।

भारत में बहोत सारे एनीमेशन कोर्स उपलब्ध है, छात्र अपनी पसंद के एनीमेशन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए विविध एनीमेशन कोर्स को पसंद कर सकता है। छात्र एनीमेशन के क्षेत्र में विविध डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या बेचलर या मास्टर कक्षा के कोर्स अपनी पसंद मुजब ले सकता है।

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज हमने इस पोस्ट में "एनीमेशन में करियर कैसे बनाए? Animation course me career kaise banaye" इसके बारेमे जाना। आशा करता हु आपको "Animation me career" के बारेमे सभी आवश्यक बनाती की जानकारी मिल गई हो। अगर आपको ये लेख से कुछ ना कुछ सीखने को मिला है तो प्लीस इसे अपने दोस्तो, एनीमेशन के छात्रों के साथ साझा करे, धन्यवाद।