PM SVANidhi Yojana | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधी निधि योजना

PM SVANidhi Yojana Apply Online | स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना | स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन | PM SVANidhi Yojana In Hindi

pm-svanidhi-yojana-apply-online
pm-svanidhi-yojana

जब भी Loan लेने की बात होती है या सरकार कोई योजना (PM SVANidhi Yojana) से पैसे देने की बात करे तब लगता है की बहोत सारे दस्तावेजों की जरूरत होगी। पर केंद्र सरकार ने एक ऐसी खास पीएम स्वनिधी योजना शुरू की है, जिसके द्वारा Loan लेने के लिए दस्तावेजों की बहोत कम जरूरत पड़ती है। Aatmnirbhar Nidhi Yojana वेपरियो के लिए शुरू करने में आई थी, जो लोग कम पैसे लगाकर अपना कारोबार करना चाहते है और अपना व्यवसाय चालू करना चाहते है।

पीएम स्वनिधी योजना अंतर्गत भारत सरकार ने एक साल की मुद्दत से रिपिए दस हजार तक की कार्यकारी मुड़ीगत लोन की सुविधा देने के लिए PM SVANidhi Yojana शुरू की है। इस योजना अंतर्गत लगभग पंचास लाख शहरी विक्रेताओं को लोन देने के उद्देश्य है, जिससे वोह लोग अपना खुद का व्यवसाय फिरसे शुरू कर सके। योजना को प्रोत्साहन देने के लिए लोन की भरपाई करते वक्त व्याज में बड़ी छूट दी जाएगी, जैसे की केश बैक, ब्याज सबसिडी इत्यादि लाभ पीएम स्वनिधि योजना में सरकार ने देने की घोषणा की है।

PM SVANidhi Yojana kya hai

पीएम स्वानिधि योजना के तहत रूपिए 10,000/- तक की Loan ले सकते है। जिससे स्ट्रीट वेंडर्स लोन के पैसे को अपने व्यवसाय में उपयोग कर सकते है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स अपना व्यवसाय फिरशे शुरू करने में मदद मिलेगी।

पीएम स्वनिधि योजना का लाभ कोन कोन ले सकता है

कोईभी व्यक्ति जो शाकभाजी, फल, खाने के लिए तैयार करते स्ट्रीट फूड, चा, ब्रेड, कारीगर, स्टेशनरी दुकान इत्यादि, और इसके अलावा सभी स्ट्रीट पे रहकर विक्रेता है, ये सभी लोग जैसे की शलून शॉप, मोची, पान शॉप्स, लॉन्ड्री सेवाए इत्यादि का समावेश होता है। इसके अलावा सभी स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि योजना का लाभ ले सकते है।
  • नाई
  • मोची
  • पनवाड़ी
  • धोबी
  • सब्जियां बेचने की दुकान वाले
  • फल की दुकान
  • स्ट्रीट फूड दुकान
  • चा का ठेला लगाने वाले
  • स्टेशनरी की दुकान
  • कारीगर उत्पाद
  • ब्रेड, पकोड़े, अंडे की दुकान, इत्यादि

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना अंतर्गत लोन लेने की शर्ते

जो कोई लाभार्थी नियमित लोन की भरपाई करता है, तो उसको वार्षिक 7% ब्याज की सबसिडी मिलती है। उपरांत, जो कोई लाभार्थी लोन की भरपाई के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन करता है तो उसको सालाना 1200/- रुपिया का केशबेक देने में आता है। इसके अलावा समयसर लोन की भरपाई पे लाभार्थी फिरसे लोन के लिए स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

पीएम स्वनिधि योजना दस्तावेज (पात्रता)

  • भारतीय निवासी
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • फोन नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पीएम स्वनिधि योजना का लक्ष्य

छोटे दुकानदार, वेपारी, विक्रेता और स्ट्रीट वेंडर्स को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू करने में आई है, इसका लक्ष्य ये है की कम ब्याज के दर पर स्ट्रीट वेंडर्स को लोन उपलब्ध करानी और स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने का अवसर प्रदान करना।

PM SVANidhi Yojana के अंतर्गत कोन कोन Loan दे सकता है

  • अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • Commercial Bank
  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक्स
  • सहकारी बैंक
  • Co-operative Bank
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां
  • माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूंशंस
  • एसएचजी बैंक
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप बैंक्स
देश में सबसे बड़ी Loan देने वाली बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है, जिसमे PM SVANidhi Yojana के तहत लोन लेने के लिए 9.9% व्याज दर लेने में आता हैं। उसी समय पंजाब नेशनल बैंक में ब्याज दर थोड़ा कम है जैसी की 6.9% ब्याज दर पे लोन मिलती है और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.3% ब्याज पे स्वनिधि योजना की लोन देता है। दूसरी तरफ अलग अलग बैंक जैसी की यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, कोटक बैंक, इत्यादि अलग अलग बीज पे PM SVANidhi Yojana के अंतर्गत लोन देती है।

PM SVANidhi Yojana Online Registration 

भारत सरकार के द्वारा लागू की गई पीएम स्वनीधि योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दी गई है, इस वेबसाइट की मुलाकात लेके आप PM SVANidhi Yojana Online Apply कर सकते है।

पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन: http://www.pmsvanidhi.mohua.gov.in