career-in-pharmacy |
भारत में Education, Internet और Digitisation के आने से छात्र के लिए करियर के बहोत ज्यादा विकल्प उपलब्ध हुए है, भारत विश्व की उभरती अर्थव्यवस्था में से एक है, Indian Government के केमिकल्स और फार्टिलाइजर्स मंत्रालय के Pharmaceutical Division को बताया गया अपने देश में स्थानिक Pharmaceutical Market टर्न ओवर 2020 तक इस क्षेत्र में निकास की आवक में बहोत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
भारत के मुख्य Pharmaceutical Centre हैदराबाद, मुंबई, बैंगलोर और अहमदाबाद ये चार है। ऐसे ही, विश्व को सामान्य दवाएं उपलब्ध करने में भारत सबसे बड़ा देश है क्योंकि Indian Government कुल Ganeric Medicine का 20% निकास करता है। इस व्यापार में सतत बढ़ोतरी हो रही है।
अपना भारत देश Pharma Sector से लगता सभी डाटा भारत के Pharmacy क्षेत्र में उपलब्ध करियर और नोकरी के अवसर के बारेमे स्पष्ट माहिती देते है। आजकल, फार्मेसी के नाम में फक्त Chemist की दुकान की ही कल्पना नहीं पर अभी इस क्षेत्र में युवा वर्ग और छात्र के लिए बहोत ज्यादा अवसर उपलब्ध है।
फार्मेसी में करियर विकल्प। Career options in pharmacy
भारत में उपलब्ध फार्मेसी में करियर विकल्प और Pharmacy के क्षेत्र में Career के विकल्प और Options नीचे दिए गए है।
फार्मेसी टेकनिशियन (Pharmacy Technician)
Pharmacy Technician बराबर Health संभाल प्रदाता है जो फार्मेसी से संबधित अलग अलग कार्य करता है। फार्मेसी टेकनिशियन सामान्य तह Lisence प्राप्त Pharmacist के नीचे काम करता है । फार्मेसी टेकनिशियन को ज्यादातर अलग अलग जुथ, छुटक और हॉस्पिटल के विविध काम होता है, पर ये काम व्यावसायिक Pharmaceutical उत्पादक, 3rd Party Insurance Company, Computer Software Company's, Government Company's और दवाई के प्रिस्किप्शन को समझने के लिए और अलग अलग Health उपकरण के उपयोग के बारेमे सूूचन करने में मददगार होते है। इसके लिए भारत में मेडिकल कॉलेज फार्मेसी टेकनिशियन को संपूर्ण तालीम देती है।
अपने देश में Pharmacy Course में प्रवेश लेने के लिए छात्र को 12th कक्षा में विभाग B से पास होना होगा या डिप्लोमा किया होना जरूरी है। Pharmacy के क्षेत्र में Internship पूरी करने के साथ Prectical Exams पास करके आप Pharmacy Technician की नोकरी प्राप्त कर सकते हो, ये भी एक तालीम का भाग ही है। एक अनुमान के साथ 2025 तक भारत में फार्मेसी क्षेत्र में Pharmacy Technician की नोकरी में 20% से 30% की बढ़ोतरी होगी ।
फार्मासिस्ट (pharmacist)
ये व्यावसायिक दर्दियोको दवाई देने और जो दवाई दी है वो दवाई लेने की रीत के बारेमे माहिती देने के लिए संपूर्ण जवाबदार है। ये व्यावसायिक सामान्य तह दर्दिओको अलग अलग दवाई की असर के बारेमे भी महितगार करते है और उसके Pharmacy और Hospital की मुलाकात लेने वाले सभी लोग और दर्दियो को संपूर्ण रूप से Health Tips की पूरी माहिती प्रदान करते है, और उसके साथ दवाई की सलामत और गुणवतायुक्त उपयोग के लिए जवाबदार है।
फार्मेसी सलाहकार
ये एक प्रोफेशनल्स के लिए D Pharm की Degree है और ये व्यावसायिकों दर्दी की संभाल के लिए Health Information और संदेशव्यवहार तकनीक का उपयोग करते है। इस व्यवसाय के लिए रेसीडेंसी तालीम और प्रेक्टिकल अभ्यास और आरोग्य वहिवत में Degree प्रदाता पसंद कर सकते है।
फार्मेसी दुकान सहायक
ये लोग तमाम प्रकार की Pharmaceutical Product और अन्य संबधित सामान बेचने के लिए सहायक हेल्पर के तोर पर काम करता है। ये लोग कई बार अलग अलग दुकान और फार्मा कंपनियों काम करते है। दवाएं योग्य तरीके से संचालित करने, बेचने के साथ बिल बनाना, अलग अलग प्रकार की दवाई और सेल करने के लिए सामान को प्रोत्साहित करना और ग्राहकों को अच्छे से अच्छी सुविधाएं देना ये सब फार्मेसी दुकान सहायक का काम होता है।
Clenical Pharmacist
क्लिनिकल फार्मासिस्ट (Clenical Pharmacist) विज्ञान और दवाई के योग्य इस्तेमाल करने की प्रथा के साथ संबधित है। ये व्यावसायिक हररोज उसके क्षेत्र में अग्रणि के तोर पर कार्य करते है और Doctars, Nurse, Pharmacy Technology, Inturn और Support Staff के वर्तन को सफलतापूर्वक प्रभावित करते है। ये लोगो को क्लिनिकल फार्मासिस्ट और फार्मेसी के प्रोफेसर के तोर पर दोनो तरफ से भूमिका निभानी पड़ती है।
भारत में फार्मेसी जॉब प्रोफाइल (Pharmacy Job Profile in India)
- Clinical Pharmacist Expert
- Clinical Manager
- Clinical Coordinator
- Clinical Pharmacy Manager
- Pharmacy Supervisor
- Pharmacy Sahayak
- Pharmacy Associate Director
- Pharmacy Director
फार्मेसी कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
- फार्मास्युटीकल
- फार्मास्युटीकल विश्लेषण
- फार्माकोलोजी
- फार्मास्युटीकल बायोटेक्नोलॉजी
- फार्मास्युटीकल केमेस्ट्री
- फार्मेसी प्रेक्टिस
- औधोगिक फार्मेसी
फार्मेसी कोर्स के लिए योग्यता। Eligibility for pharmacy courses
अपने देश में अलग अलग व्यावसायिक Pharmacy Course में प्रवेश लेने के लिए छात्र को 12th कक्षा भौतिकविज्ञान, रसायण विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित जैसे विषय के साथ पास करना जरूरी है। Pharmaceutical Courses में सिद्धांत और व्यवहारू वर्गो और परीक्षा के साथ उधोग, हॉस्पिटल और समुदायमे काम करने की तालीम समेल है।
भारत में फार्मेसी क्षेत्र के मुख्य कोर्स
- Pharmacy Diploma
- Graduation in Pharmacy
- Master in Pharmacy
- Doctor in Pharmacy (P.HD.)
भारत में फार्मेसी कॉलेज (Pharmacy colleges in India)
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी, उत्तरप्रदेश
- MET Institute of Pharmacy, Mumbai
- Delhi Pharmaceutical Science and Research Institute, Delhi
- महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- Manipal Pharmaceutical Science College
- Pharmaceutical Science University of Institute, Chandigarh
- Bombay College of Pharmacy, Mumbai
- VLS University, Chennai
- जगदगुरू श्री शिवराटीस्वरा यूनिवार्सिटी, मैसूर, कर्णतक
भारत की फर्मास्युटीकल कंपनियां (Top Pharmaceutical Companies in India)
- सन फार्मा
- ल्यूपिन लिमिटेड
- रेड्डी लेबोरेट्रीज
- सिल्पा
- ओबरोबिंडा फार्मा
- पीरामल ऐंटरप्राइज
- टॉरेंट फार्मास्युटीकल
फार्मेसी क्षेत्रकी विशिष्टताए
- संशोधन और विकास
- विश्लेषण और परीक्षण
- Marketing and Sales
- हॉस्पिटल रेगयुलेटरी
- Pharmaceutical Sectors
- शैक्षणिक संशोधन
फार्मेसी में वार्षिक सैलरी (Salary in Pharmacy Sector)
अपने देश में सामान्य तह Freshars Pharmacist कामदार के लिए मासिक सरेराश वेतन 18 हजार से 25 हजार मिलते है, और एक लायक अनुभवी Pharmacist वार्षिक सरेराश 8 लाख रुपए सैलेरी पैकेज प्राप्त करता है। अगर आप फार्मेसी में करियर शुरू करना चाहते हो या शुरू करने जा रहे हो तो आपके लिए ये एक बहोत अच्छा व्यवसाय है।