Mining Engineering में Career कैसे बनाए ?

हेलो दोस्तो, इस पोस्ट में Mining engineering me career kaise banaye ? अर्थ, कोर्स, कॉलेज, और माइनिंग इंजीनियरिंग सैलरी के बारेमे बताया है। भारत में Mining Engineering के पास Career के तेजस्वी अवकाश है वो वो भी खास करके भारत सरकार के "न्यू इंडिया मिशन" (New India Mission) के बाद। अगर आपको माइनिंग का काम में रस है, तो आप भारत में माइनिंग इंजीनियर के तोर पर करियर बना सकते हो।

mining-engineering-career
mining-engineering-career

अपने देश की मिट्टी में कुदरती सशोधन विपुल मात्रमे देखने को मिलती है और देश में धातु और बिन धातु के खनिज की कोई अछत नही है। भारत में माइनिंग उधोग 7 लाख से ज्यादा लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है और खनन उधोग का देश के GDP में कुल हिस्सा 2.5% जितना है, ये सतत बढ़ रहा है। इसी तरह तांबा, सोना, हीरे, लोखंड, कोलसा, पेट्रोलियम इत्यादि लगभग 90 प्रकार के खनिज भारत में देखने को मिलती है। ऐसी स्थिति में, आप भारत में माइनिंग इंजीनियरिंग में करियर (Mining Engineering Career) के महत्व, करियर वृद्धि, अवकाश और रोजगार के अवसर ढूंढ रहे हो, तो चलो अब इस लेख में "न्यू इंडिया मिशन" (New India Mission) को ध्यानमे रखके भारत में माइनिंग इंजीनियरिंग में करियर, अर्थ, कोर्स, कॉलेज और माइनिंग इंजीनियरिंग सैलरी के बारेम जाने।

न्यू इंडिया मिशन: माइनिंग का विकास

भारत सरकार के नीति आयोग ने "New India Mission" अंतर्गत वर्ष 2022-23 तक विविध विकास लक्ष्य हांसल करने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय नीति की उपलब्धि कराए है। जिसमे भारत सरकार नीति आयोग, भारत सरकार ने देश के मालखागत विकास के लिए नीति आयोग बनाया गया है। मिशन इन इंडिया अंतर्गत मिनरल्स एक्सप्लोरेशन और लाइससिंग नीति का समावेश किया गया है।

माइनिंग इंजीनियरिंग क्या है? Mining Engineering kya hai ?

माइनिंग का अर्थ खनन होता है। माइनिंग इंजीनियरिंग के तहत, मिट्ठी में से विविध धातु और खनिज की शोध और उससे संबधित तमाम कार्य समेल है। दूसरे शब्दो में कहे तो, Mining Engineering ये इंजिनियरिंग की एक शाखा है जिसके तहत पृथ्वी से कुदरती वातावरण में पर्यावरण के अनुकूल तकनीकिओ से विविध धातु और बिन धातु खनिज की शोध और खनन करने में आता है।

माइनिंग इंजीनियरर्स ज्यादातर देश और विश्व की विविध माइनिंग कंपनियां और एसोसिएटेड संस्थाओं के लिए काम करते है और माइनिंग कंपनिया एवम संस्थाएं खनन संबधित तमाम काम के लिए उसकी तकनीकी समर्थन और निष्णांत अभिप्राय सेवाएं प्रदान करती है।

माइनिंग इंजीनियर कैसे बने? Mining Engineer kaise bane ?

माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए आपके पास डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग या बेचलर ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग की Degree प्राप्त होनी चाहिए। सबसे पहले तो आप माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए दसवी कक्षा के बाद डिप्लोमा में "डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग" कोर्स करे। ये कोर्स 3 साल का होता है। और दूसरे विकल्प में आप बारवी कक्षा के बाद "बेचलर ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग" कोर्स भी कर सकते हो। ये कोर्स की अवधि 4 साल है।

माइनिंग इंजीनियरिंग प्रवेश (Mining Engineering Admission)

माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए 12th कक्षा पास करने के बाद JEE, JEE Mains, JEE Advance, और CET जैसी प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है, उसके बाद आप माइनिंग इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिए दो कोर्स में आवेदन भर सकते हो जिसमे से एक है "डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग" और दूसरा कोर्स ही "बेचलर ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग"। इन दो प्रमुख कोर्स में दाखिला ले सकते हो।

माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए जरूरी शिक्षा योग्यता (Mining Engineering Education Qualification)

अपने देश में भौतिकविज्ञान, रसायणविज्ञान, और गणित विषय के साथ, मान्य बोर्ड में से अच्छे मार्क्स के साथ या देश की कोई भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी के 12th कक्षा पास छात्र काम से काम 50% मार्क्स के साथ B.E/B.Tech और M.E./M.Tech कर सकते है। छात्र देश की बड़ी शिक्षा और माइनिंग डिप्लोमा कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले JEE, JEE Mains, JEE Advance और CET जैसी प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती है।

भारत में माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स (Mining Engineering Courses in India)

  • डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन माइनिंग एंड सर्वेइंग
  • बेचलर ऑफ माइनिंग इंजीनियरिंग
  • B.E/B.Tech - Mining Engineering
  • M.E/M.Tech - Mining Engineering

भारत में माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करती संस्थाए

भारत में ज्यादातर कॉलेज और यूनिवर्सिटी में B.E और B.Tech है। जैसे की अंडर ग्रेजुएट कोर्स और M.E और M.Tech ये पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है। पर हमे देश की बढ़ी माइनिंग डिप्लोमा कॉलेज की बात करे तो उनमें से कई कॉलेज के नाम नीचे दिए हुए है।
  • माइनिंग डिप्लोमा कॉलेज
  • Indian Institute of Technology, Delhi, Mumbai, Kanpur, Khadagpur, Guvahati, Varanasi
  • National Institute of Technology, Raipur, Kurukshetra
  • Indian School of Mines, Dhanbad
  • Government Engineering College, Gujarat
  • Orissa School of Mining
  • Aacharya Institute of Technology, Bangalore

माइनिंग इंजीनियरिंग में करियर विकल्प और जॉब प्रोफाइल (Mining Engineering career scope in India)

भारत में माइनिंग इंजिनियरिंग के विविध क्षेत्रों में व्यावसायिक इजनेर के लिए करियर विकल्प और जॉब प्रोफाइल नीचे दिए गए है।
  • माइनिंग इंजीनियरिंग टेक्नीशियन
  • खनन इजनेर / खनन आयोजक
  • मुख्य खनन इजनेर
  • माइनिंग सुपरवाइजर
  • सहायक माइनिंग इंजीनियर
  • माइनिंग इंजीनियर - ग्रेनाइट
  • संशोधन इंजीनियर - डेटा माइनिंग
  • तकनीकी सलाहकार - माइनिंग
  • डेप्युटी चीफ मैकेनिक - मेटल्स और माइनिंग प्लांट मेनेजर

भारत में माइनिंग इंजीनियर के लिए करियर अवकाश

जब हम भारत में खनन इंजीनियर के लिए करियर वृद्धि की चर्चा करते है तब अपने माइनिंग इंजिनियरिंग के क्षेत्रमे अपने देश में व्यावसायिको की करियर वृद्धि की खूब आशाष्पद संभावनाए देखते है। अपने देश के जाहिर और प्राइवेट क्षेत्र में माइनिंग इंजिनियर के लिए उत्तम करियर तक है और इसके साथ अब कुवैत, साउदी अरब, यूके और गल्फ देशोमे माइनिंग इंजिनियर के लिए उत्तम करियर और नोकरी के अवसर है।

भारत में माइनिंग इंजीनियरिंग सैलरी (Mining Engineering Salary)

इस क्षेत्र के व्यावसायिको को एक अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है जैसे की फ्रेश ग्रेजुएट माइनिंग इंजिनियर को करियर की शुरुआत में वार्षिक 3 से 4 लाख सैलरी पैकेज देने में आता है। कई सालो के अनुभव के बाद माइनिंग इंजिनियर को वार्षिक 8 लाख सैलरी पैकेज मिलता है। इस क्षेत्र में 10 साल या उसके ज्यादा समय का कार्य अनुभव धराता इस उच्च गुणवत्तायुक्त और प्रतिभाशाली व्यावसायिको वार्षिक 8 लाख या 10 लाख सैलेरी पैकेज मिल सकती है।

भारत में माइनिंग इंजिनियरिंग संस्थाएं

भारत में माइनिंग के क्षेत्रमें नोंधपात्र प्रगति हुई है और खनन इंजिनियर भारत में नीचे दी गई टोच की संस्थाओं में योग्य नोकरी के लिए आवेदन कर सकते है।
  • DRDO
  • TATA Steel
  • ONGC
  • Coll India limited
  • भारत के भूस्तरीय सर्वे विभाग
  • पुरातत्विय विभाग, भारत सरकार
  • कोल और खनिज क्षेत्र
  • रिफाइनरीया
  • संशोधन और विकास प्रयोगशालाओं और कंपनियां
  • Oil India Limited
  • तेल और कुदरती जिस संशोधन कंपनिया
  • Indian Beuro of Mining
  • Hindustan Zinc Limited
  • Adani Mining Private Limited