रेलवे विश्वविद्यालय में करियर कैसे बनाए। Career in Railway

रेलवे विश्वविद्यालय में करियर कैसे बनाए । Career in  Railway । इस डिजिटल समय में आम लोगो के लिए रेल मुसफरी बहोत अच्छी रही है। खास करके गुड्स ट्रेन, इसलिए रेल विश्वविद्यालय में रोजगार भी बहोत बढ़ रहा है। इसलिए रेल विश्वविद्यालय में करियर बनाने के बारेमे जानना चहिए। ट्रेन में मुसाफरी करते वक्त अलग अलग ऑफिसर को देखें लगता है की ये सब किस कॉलेज में अभ्यास करके रेल ऑफिसर बने होगे? कौनसी एग्जाम देने होगी? रेल मूसफरी के साथ अच्छा वेतन पाते होगे या नहीं?

career-in-railway
रेलवे में करियर कैसे बनाए

2018 में गुजरात के बरोड़ा शहर में अपने प्रधानमंत्री ने MAKE IN INDIA के तहत नेशनल रेल & ट्रांसपोर्ट इंस्टिट्यूट (NRTI) की स्थापना की है। NRTI का मुख्य हेतु रेल के लगती शिक्षा और रेल संशोधन है। NRTI ने एक रेल यूनिवर्सिटी का पद प्राप्त किया है। वो मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे की अपेक्स इंस्टिट्यूट है। जिसमे UG, PG जैसे अभ्यासक्रम उपलब्ध है और वर्तमान समय में परिवहन क्षेत्र में होने वाले बदलाव और नवीनता से रोजगार प्रदान करता है।

NRIT ने अभ्यासक्रम को खास बनाने के लिए ""Live Laboratories" का अभिगम प्राप्त है। संस्थाएं जैसे की टॉप रेंक ग्लोबल यूनिवर्सिटी जैसे की Cornell University - US, University of California - Russia, University of Transport - UK, University of Birmingham के साथ MOU किया है, इससे छात्र को उज्वल तक मिलती रहेगी।

इस पोस्ट में रेल विश्वविद्यालय के बारेमे क्या क्या बताया गया है।

  • रेल विश्वविद्यालय में करियर कैसे बनाए। Career in  Railway
  • रेल विश्वविद्यालय UG कोर्स (UG courese in Railway)
  • रेल विश्वविद्यालय PG कोर्स (PG courese in Railway)
  • रेल विश्वविद्यालय में PG प्रोग्राम
  • रेल विश्वविद्यालय प्रवेश योग्यता
  • रेल विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया
  • रेल विश्वविद्यालय एग्जाम पैटर्न
  • रेल विश्वविद्यालय फीस
  • रेल विश्वविद्यालय अभ्यास में होने वाली कुशलता

रेल विश्वविद्यालय UG कोर्स (UG courese in Railway)

  • B.SC. in Transport Technology
  • BBA in Transport Menejment

रेल विश्वविद्यालय PG कोर्स (PG courese in Railway)

  1. MBA in Transportation Management
  2. MBA in Supply Chain Management
  3. MSC in Transport Technology & Policy
  4. MSC in Transport Economics
  5. MSC in Transport Information System and Analytics
  6. MSC in Railway System Engineering & Integration

रेल विश्वविद्यालय में PG प्रोग्राम

रेल विश्वविद्यालय का पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम स्पेश्यलाइजड के साथ मल्टी डिसिप्लिनरी होता है, इसलिए छात्र का अभ्यास सबसे अच्छा हो शेक। छात्र को थियरी अभ्यास के साथ प्रेक्टिकल ज्ञान, अनुभव के साथ ज्ञान मिलता रहे उसके लिए नए नए प्रयास किए जाते है। अभ्यास के अंत में छात्र को अच्छे वेतन के साथ नोकरी की तक मिलती है। संस्था में अभ्यास के साथ सहाभ्यासिक प्रवृत्ति जैसे की स्पोर्ट्स क्लब, क्विज क्लब, थियेटर क्लब भी उपलब्ध किए जाते है।

रेल विश्वविद्यालय प्रवेश योग्यता

B.sc. in Transport Technology में प्रवेश के लिए 55% के साथ 12th कक्षा विज्ञानप्रवाह में गणित विषय के साथ पास किया होना चाहिए। अनामत केटेगरी के उम्मीदवार के लिए 50% गुण होने चाहिए।

BBA in Transport Menejment में प्रवेश के लिए 55% के साथ 12th कक्षा कॉमर्स में गणित विषय के साथ छात्र उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अनामत केटेगरी के लिए 50% गुण होने चाहिए।

रेल विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया

लायकात प्राप्त प्रवेश इच्छुक छात्र को रेल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा देनी होगी। प्रवेश परीक्षा की जाहेरत रेल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पे की जाती है। NRIT + AAT - Admission Abtitude Test जून महीने में ली जाती है। प्रवेश परीक्षा किए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसमे प्रवेश योग्यता के लगते सारे दस्तावेज अपलोड करने जरूरी है।

रेल विश्वविद्यालय एग्जाम पैटर्न

रेल विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र हेतुलक्षी MCQ प्रकार के होते है। प्रवेश परीक्षा कुल 100 मार्क के साथ अंग्रेजी माध्यम में कंप्यूटर बेइज ली जाती है। रेल विश्वविद्यालय परीक्षा पैटर्न नीचे दिए गए मुजब होता है।
  • अंग्रेजी प्रोफिशीयन्सी - 25 मार्क
  • रिजनिंग और जनरल नॉलेज - 30 मार्क
  • क्वांटिटेटिव और न्यूमेरिकल एबिलिटी - 25 मार्क
  • जनरल अवेयरनेस - 20 मार्क

रेल विश्वविद्यालय फीस

वेबसाइट पर अपडेटेड प्रवृतमान दर निर्धारित किए है, साथ ही आर्थिक पछात छात्र को संस्था के नियमानुसार ट्यूशन फीस रकम 100% से 50% तक की छुटछट देने में आती है।

रेल विश्वविद्यालय अभ्यास में होने वाली कुशलता

  • अंग्रेजी भाषा का ज्ञान
  • Reasoning ability
  • Creative Thinking Skills
  • Collaborative Co. Operation Skills
  • Self Learning Attitude
"There is option available for hardwork | hardwork brings you happy heart"